Bahadur Kahani ka uddeshy || बहादुर कहानी का उद्देश्य

बहादुर कहानी का उद्देश्य -

बहादुर कहानी का प्रमुख उद्देश्य समाज में निम्न वर्ग की दुर्दशा तथा मध्यम वर्ग के झूठे प्रदर्शन और शान-शौकत का चित्रण निम्न वर्ग के प्रति पाठकों को सहानुभूति जगाना है। निम्न और मध्यम दोनों ही वर्गों के लोग अपनी-अपनी परिस्थितियों से परेशान हैं। इस कहानी का प्रमुख उद्देश्य समाज से वर्ग-भेद मिटाकर समानता की स्थापना का संदेश देना है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने