द्वन्द समास || Dvand samas ki paribhasha

द्वन्द समास -

जिस सामासिक पद का दो ही पद प्रधान हो ,लेकिन पदों के बीच 'और' शब्द का लोप होता है,उसे द्वन्द समास कहते है|

उदाहरण -

  1. माता-पिता = माता और पिता
  2. भाई-बहन = भाई और बहन
  3. गंगा-यमुना = गंगा और यमुना
  4. नदी-नाला = नदी और नाला
  5. राम-लक्ष्मण = राम और लक्ष्मण
  6. अमीर-गरीब = अमीर और गरीब
  7. ऊँच-नीच = ऊँच और नीच
  8. देश-विदेश = देश और विदेश
  9. भला-बुरा = भला और बुरा
  10. बेटा-बेटी = बेटा और बेटी
  11. धन-दौलत = धन और दौलत
  12. दाल-चावल = दाल और चावल
  13. तन-मन = तन और मन
  14. राजा-रानी = राजा और रानी
  15. छोटा-बड़ा = छोटा और बड़ा

टिप्पणी -

इस सामासिक पद में दोनों ही पद प्रधान है तथा इनके बीच 'और 'शब्द का लोप हो रहा है , अतः यहाँ द्वन्द समास होगा | 

Note - इस समास को पहचानने का सबसे सटीक ट्रिक डैस को देखकर पहचान लो | 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने