तत्पुरुष समास || tatpurush samas ki paribhabha

 तत्पुरुष समास -

जिस सामासिक पद का अंतिम पद प्रधान होता है तथा दूसरे  का अर्थ मुख्य होता है तथा प्रथम पद कर्ता कारक को छोड़कर अन्य किसी कारक की विभक्ति से युक्त होता है, उसे तत्पुरुष समास कहते है| 

उदहारण - राजपुत्र = राजा का पुत्र 

टिप्पणी

इस सामासिक पद में अंतिम पद प्रधान है और दूसरे अर्थ मुख्य है क्योंकि पुत्र राजा का है , अतः यहाँ तत्पुरुष समास होगा | 

अन्य उदाहरण -

  • आशातीत = आशा से अतीत 
  • अमृतधारा = अमृत की धारा 
  • क्रीडाक्षेत्र = क्रीडा के लिए  क्षेत्र 
  • गंगातट = गंगा का तट 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने