वीर रस की परिभाषा और उदाहरण || Veer ras ki paribhasha

वीर रस की परिभाषा और उदाहरण -

इसका स्थाई भाव उत्साह है, जहाँ 'उत्साह' नामक स्थाई भाव, विभव, अनुभव, और संचारी भाव के संयोग से रस रूप में परिणत् हो, वहां वीर रस होता है।

उदाहरण -

रणबीच चौकड़ी भर भर कर,
चेतक बन गया निराला था।
राणा प्रताप के घोड़े से,
पड़ गया हवा का पाला था।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने