हास्य रस की परिभाषा तथा उदाहरण

हास्य रस की परिभाषा एवं उदाहरण -

इसका स्थायी भाव हास है जहाँ हास नामक स्थायी भाव, विभाव, अनुभाव तथा संचारी भाव के योग से रस रूप में परिणत हो, वहां हास्य रस होता है।

उदाहरण-     

सीस पर गंगा हँसे, ट में भुजंगा हँसे ।

   हास ही कै दंगा भयो, नंगा के विवाह में।।


2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने