अन्योक्ति अलंकार की परिभाषा || anyokti alankar ki paribhasha likhiye udaharan sahit

अन्योक्ति अलंकार की परिभाषा

जहाँ प्रस्तुत के द्वारा अप्रस्तुत का वर्णन किया जाता है या किसी की बात को दूसरे पर ढाल कर कहा जाता है तो वहां अन्योक्ति अलंकार होता है।

उदाहरण

माली आवत देखकर कलियन करी पुकार।
फूले-फूले चुन लिए काली हमारी बार।।


टिप्पणी

इस उदाहरण में 'माली' शब्द मृत्यु की ओर संकेत कर रहा है, इसलिए यहां अन्योक्ति अलंकार होगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने