अन्योक्ति अलंकार की परिभाषा
जहाँ प्रस्तुत के द्वारा अप्रस्तुत का वर्णन किया जाता है या किसी की बात को दूसरे पर ढाल कर कहा जाता है तो वहां अन्योक्ति अलंकार होता है।
उदाहरण
माली आवत देखकर कलियन करी पुकार।
फूले-फूले चुन लिए काली हमारी बार।।
टिप्पणी
इस उदाहरण में 'माली' शब्द मृत्यु की ओर संकेत कर रहा है, इसलिए यहां अन्योक्ति अलंकार होगा।