यमक अलंकार की परिभाषा
जहां पर एक ही शब्द एक से अधिक बार आए और प्रत्येक का अर्थ अलग-अलग हो, तो वहां यमक अलंकार होता है।
उदाहरण
कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय
या खाये बौराय जग,या पाए बौराय।
Note : -
यहां 'कनक' शब्द दो बार आया है पहले 'कनक' का अर्थ है ना 'धतूरा' और दूसरे 'कनक' का अर्थ है 'सोना', इसलिए यहां यमक अलंकार होगा।