यमक अलंकार की परिभाषा || yamak Alankar ki paribhasha

यमक अलंकार की परिभाषा
 जहां पर एक ही शब्द एक से अधिक बार आए और प्रत्येक का अर्थ अलग-अलग हो, तो वहां यमक अलंकार होता है।

 उदाहरण
 कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय
 या खाये बौराय जग,या पाए बौराय।

Note : -
 यहां 'कनक' शब्द दो बार आया है पहले 'कनक' का अर्थ है ना 'धतूरा' और दूसरे 'कनक' का अर्थ है 'सोना',  इसलिए यहां यमक अलंकार होगा। 
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने