श्लेष अलंकार की परिभाषा : -
जहां पर कोई शब्द एक ही बार आए किंतु अर्थ एक से अधिक हो, तो वहां श्लेष अलंकार होता है।
उदाहरण : -
चरन धरन चिंता करत, चितवन चारहु ओर।
शुबरन को खोजत फिरहि कवि, व्यभिचारी, चोर।
Note : -
इस उदाहरण में 'शुबरन' शब्द का पहला अर्थ कवि के लिए 'सुंदर अक्षर', दूसरा अर्थ व्यभिचारी के लिए 'सुंदर स्त्री' और तीसरा अर्थ 'चोर' के लिए 'सोना' है, इसलिए यहां श्लेष अलंकार होगा।