Task Mate App से पैसे कैसे कमाए
हेलो दोस्तों आज की लेख हम आपको Google कंपनी द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन Task mate से पैसे कमाने के बारे में बताएँगे। इसमें हम बताएँगे कि किस तरह से आप Task Mate एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते है सिर्फ कुछ सिंपल काम को पूरा करके।
Task Mate App क्या है -
सबसे पहले हम आपको Task Mate App के बारे बता देते हैं कि task mate app गूगल द्वारा डेवलप एप्लीकेशन है। इस app में आपको सिम्पल से सर्वे को कम्पलीट करके बड़े आसानी से पैसे कमा सकते है। तो चलिए हम बताते कि इसका use कैसे करें।
Step - 1
Task Mate App install करें -
सबसे पहले आप Play Store पर जाये और फिर वहां Task Mate सर्च करें
 |
Step -2फिर सर्च करने के बाद इनस्टॉल करके open करें
Step - 3Open करने के बाद उसमे आप अपना ईमेल चुने। ईमेल सेलेक्ट करने के बाद Get Started पर क्लिक करें। फिर आप लैंग्वेज चुने कि किस लैंग्वेज में अच्छे है, उसमें आप Hindi या English सेलेक्ट करें।
Step -4उसके बाद इस तरह का पेज खुलेगा। जिसमे लिखा रहेगा कि वेटलिस्ट में शामिल हो। उस पर क्लिक करें
Step -5 उसके बाद term & conditions को accept करें और आगे बढ़े।
Step -6 फिर आपसे लोकेशन की permission मांगेगा, परमिशन देकर आगे बढ़े। फिर आपसे पूछेगा कि आपके पास GSTIN हैं, उसमे आप नहीं सेलेक्ट करके आगे बढ़े।
Step-7 अगले स्टेप में आपसे भाषा चुनने को कहेगा, आप उसमे अपनी पसंद की भाषा चुनकर Submit कर दे।
Step -8 अब आप waitlist में ऐसा लिखकर आएगा।
आगे का प्रोसेस आप सैंपल टास्क करके देख सकते हैं।
कुछ पूछे जाने वाले सवाल
वेटलिस्ट कितने दिन तक रहता हैं - वेटलिस्ट से surveys आने में 1 week या 15 दिन लग सकता हैं। इसमें पैसे कैसे कमाना हैं इसे जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें Click here
Note - तो दोस्तों अगर पोस्ट पसंद आया हो तो प्लीज हमें फॉलो करें
|