विद्युत रसायन(electrochemistry)|| रेडाक्स अभिक्रिया Redox reaction

 विद्युत रसायन (Electrochemistry)

रसायन विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत रासायनिक ऊर्जा तथा विद्युत ऊर्जा के मध्य रूपांतरण का अध्ययन किया जाता है

रेडाक्स अभिक्रिया (Redox reaction)

वे अभिक्रियाए जिसमें एक पदार्थ का आक्सीकरण तथा दूसरे पदार्थ का अपचयन होता है अर्थात एक पदार्थ से दूसरे पदार्थ में इलेक्ट्रॉनों का रूपांतरण होता है| तो इस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया को रेडॉक्स अभिक्रिया कहते है| किसी भी रेडॉक्स अभिक्रिया में अकेले आक्सीकरण या अपचयन सम्भव नहीं होता है|

Ex-

 (1)NaCl  =   Na+ + Cl-

विशिष्ट चालकता का नियम (law of specific conductivity)

किसी विद्युत अपघट्य की चालकता विशिष्ट चालकता कहते हैं|जबकी इलेक्ट्रोड के मध्य दूरी 1cm तथा अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 1cm होता है|

प्रतिरोध

किसी चालक का प्रतिरोध(R), उसकी लम्बाई(L) के समानुपाती और अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल के व्युतक्रमानुपाती होता है|

 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने