सहप्रभाविता (co-dominance) || Sahprabhavita ka niyam

 सहप्रभाविता :-

इस प्रकार की वंशगति में दोनों ही जनको के लक्षण पृथक रूप से f1 पीढ़ी मे प्रकट होते है। जनको के लक्षण सहप्रभावी युग्मविकल्पी कहलाते है तथा इसकी वंशगाती को सहप्रभाविता कहते है।

जैसे -

लाल और सफ़ेद पशुओ के मध्य संकरण (क्रास) कराने पर f1 पीढ़ी में संताने चितकबरी प्राप्त होंगी।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने